Site icon Hindi Dynamite News

गौ-तस्करों से सांठगांठ: मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गौमांस तस्करी और पुलिस की तस्करों से सौदेबाजी के आरोप सामने आए हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल की जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
गौ-तस्करों से सांठगांठ: मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित

Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गौमांस तस्करी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गौ-तस्करी की घटनाओं और पुलिस कर्मियों की तस्करों से मिलीभगत की शिकायतों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पाकबड़ा थाने के 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में यह आरोप लगाया गया था कि पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गायों का वध कर उनका मांस मिट्टी में दबाया जा रहा है, और इस पूरी प्रक्रिया में पुलिस की मिलीभगत है। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए एसएसपी ने मामले की गोपनीय जांच के आदेश दिए। जांच का जिम्मा तीन सर्किल ऑफिसर और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम को सौंपा गया था।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लापरवाही बरती, साथ ही गौ-तस्करों से कथित सौदेबाजी में भी लिप्त पाए गए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि थाना क्षेत्र में लंबे समय से गौमांस तस्करी की गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन पुलिस द्वारा इन्हें रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।

Moradabad News: फर्जी पहचान, भड़काऊ पोस्ट और एक गैंग… मुरादाबाद से हुआ सनसनीखेज खुलासा!

तस्करों से सौदेबाजी का आरोप

गोपनीय जांच के बाद, एसएसपी सतपाल अंतिल ने तुरंत प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की और कहा कि इस तरह की लापरवाही व अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि पुलिस का कर्तव्य है कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता को सुरक्षा देना, लेकिन जब पुलिस ही ऐसे मामलों में संलिप्त पाई जाए, तो यह न केवल विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि समाज में अविश्वास भी पैदा करता है।

Moradabad News: इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों पर गंभीर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। साथ ही इस पूरे मामले में और भी अधिकारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ पुलिसकर्मियों ने तस्करों के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की, जैसे कि गौमांस को मिट्टी में दबाना आदि। यह मामला सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version