ठंड का कहर: गोरखपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित, इस तिथि खुलेंगे

जनपद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में इस तिथि तक अवकाश घोषित किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 6 January 2026, 4:29 AM IST

Gorakhpur: जनपद में लगातार बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोरखपुर के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 6 और 7 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश एवं भारत मौसम विभाग के स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के क्रम में जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जनपद गोरखपुर में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहता है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि छात्रों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सके।

आदेश सभी बोर्डों पर लागू

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश जनपद के अंतर्गत संचालित सभी बोर्डों—उत्तर प्रदेश बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य समस्त बोर्डों—के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सूचना निदेशक के माध्यम से आदेश को जनसामान्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि अभिभावकों और छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 8 साल बाद इंसाफ, 50 हजार का इनामी आरोपी हुआ अरेस्ट

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि ठंड और कोहरे की स्थिति आगे भी बनी रहती है तो अवकाश की अवधि बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा सकता है। फिलहाल दो दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय एहतियातन लिया गया है।

अभिभावकों और बच्चों में खुशी

अभिभावकों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कोहरा बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में किसानों पर आफत, अचानक बदले हालात ने बढ़ाई मुश्किलें

जिला प्रशासन ने अपील की है कि अभिभावक बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 4:29 AM IST