

पीड़िता का आरोप है कि वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी उसको सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी हत्या करवा देगा। रात करीब 11:00 बजे लड़की को होश आया तो वह थाने गई।
img: freepik
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष पर एक LLB छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी युवक ने उसे सीनियर एडवोकेट से मिलाने का झांसा देकर बुलाया। जिसके बाद उसे एक फ्लैट में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, मुकदमा दर्ज करने में खूब आनाकानी की।
कब हुई थी पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान
वकालत की पढ़ाई कर रही छात्रा ने बताया कि यह घटना गुरुवार 7 अगस्त की है। उसकी जान-पहचान वर्ष 2021 में गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति से हुई थी। सुशील प्रजापति ने एलएलबी की छात्रा से कहा था कि उसके गाजियाबाद में बड़े-बड़े वकीलों से संबंध है। गाजियाबाद में आकर किसी बड़े वकील के पास प्रेक्टिस कर ले। वकालत की पढ़ाई कर रही लड़की रोजाना गाजियाबाद से मेरठ जाती थी।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
कुछ दिनों पहले छात्रा और हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति के बीच बातचीत हुईथी। लड़की ने सुशील प्रजापति से मिलने के लिए हां भर दी थी। गुरुवार को दोनों की मुलाकात हुई। लड़की ने बताया कि सुशील प्रजापति ने उसको मुरादनगर बुलाया। वहां से अपनी काले रंग की थार गाड़ी में बैठकर ले गया। सुशील प्रजापति पीड़ित लड़की को एक फ्लैट में लेकर गया था। वहां पर उससे कहा कि थोड़ी देर में वकील साहब आ जाएंगे। लड़की का आरोप है कि वहां पर सुशील ने उनको नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उनके साथ रेप की वारदात का अंजाम दिया।
आधी रात में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश तेज
पीड़िता का आरोप है कि वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी उसको सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी हत्या करवा देगा। रात करीब 11:00 बजे लड़की को होश आया तो वह थाने गई। पीड़ित के साथ कुछ बजरंग दल और गौरक्षक दल के कार्यकर्ता भी थे। पहले मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा था, लेकिन हंगामा के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा। अब मुरादनगर कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी का कहना है कि ऐसे कार्यकर्ता का समर्थन नहीं किया जाएगा, जो हमारी बहन-बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा।