Site icon Hindi Dynamite News

Chandauli News: घटिया सड़क और गायब समरसेबल, मनरेगा से भी लूटा पैसा… जानिए क्यों प्रधान पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा?

यूपी के चंदौली के ढोढनपुर गांव में सरकारी योजनाओं में बड़ा घोटाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद डीएम और मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Chandauli News: घटिया सड़क और गायब समरसेबल, मनरेगा से भी लूटा पैसा… जानिए क्यों प्रधान पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा?

Chandauli: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद चंदौली जिले के ढोढनपुर गांव में भ्रष्टाचार का खुला खेल सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राम आशीष मौर्य और सेक्रेटरी पर मनरेगा, सड़क निर्माण, और सामुदायिक शौचालय निर्माण जैसी सरकारी योजनाओं में भारी घोटाले के आरोप लगाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के वनवासी क्षेत्रों में बने सामुदायिक शौचालय अब शोपीस बन चुके हैं। शौचालय में समरसेबल पंप महीनों से गायब है, जिससे ग्रामीणों को सुविधा के बजाय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शौचालय सिर्फ दिखावे के लिए बनाए गए हैं, असल उपयोग की स्थिति शून्य है।

सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला

फरवरी माह में बनी लगभग ₹10 लाख की लागत की 700 मीटर आरसीसी सड़क मात्र चार महीने में टूटकर बर्बाद हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और पूरी योजना ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

बिना पानी का शौचालय

मनरेगा योजना में भी गड़बड़ियों का आरोप लगाया गया है। गांववालों का कहना है कि सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर प्रधान व सचिव की मिलीभगत से फर्जी मस्टर रोल तैयार किया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। कई मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी भरी जा रही है, जबकि वे मौके पर काम करते नहीं दिखते। फर्जी फोटो खिंचवाकर प्रधान सरकारी रिकॉर्ड में काम दर्शा रहा है, जबकि वनवासियों को असल में रोजगार नहीं मिल रहा।

चंदौली के गांव में सरकारी धन पर खुला डाका

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायतें गंभीर हैं और विस्तृत जांच कराई जाएगी।

वहीं चकिया के बीजेपी विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। अगर प्रधान दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। गांव की जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा।

राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयाल’ ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि, योगी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जांच होगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। गांव में असंतोष बढ़ता जा रहा है और जनता सरकार से न्याय की उम्मीद कर रही है।

Exit mobile version