Chandauli: जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी आपराधिक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर राकेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राकेश सिंह पर रेलवे के एक ठेकेदार से 6 लाख रुपय की रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
ठेकेदार से रंगदारी वसूलने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
मूल रूप से बिहार के दुर्गावती थाना क्षेत्र का रहने वाला डब्बू सिंह चंदौली जिले में काफी समय से सक्रिय है। पुलिस के अनुसार वह मुगलसराय कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 23 संगीन मुकदमे, जिनमें हत्या, रंगदारी, मारपीट, धमकी और अवैध वसूली जैसे आरोप शामिल हैं, पहले से दर्ज हैं।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ठेकेदार दीपक सिंह से आरोपी ने कई बार धमकी भरे कॉल किए और ₹6 लाख की रंगदारी वसूल की। यह रकम 7 जुलाई और 28 जुलाई 2025 को दो किश्तों में आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। ठेकेदार ने जब और पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
कार की EMI के लिए देता था धमकी
सीओ पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राकेश सिंह ने रंगदारी की रकम से एक कार खरीदी थी, जिसकी EMI भरने का दबाव भी वह ठेकेदार पर बना रहा था। वह लगातार धमकी देकर ठेकेदार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था।
इस मामले में ठेकेदार दीपक सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की वाराणसी नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को भी सीज कर लिया है। यह वही गाड़ी है जिससे वह ठेकेदार पर प्रभाव बनाने और धमकी देने के लिए आता-जाता था।
जांच में यह भी सामने आया है कि वर्ष 2018 में आरोपी ने एक शूटर बुलाकर रेलवे के स्क्रैप का काम करने वाली कंपनी के मैनेजर की हत्या कराई थी। वह लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और लगातार समाज में डर और आतंक फैलाने का काम कर रहा था।
हालांकि, अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी तलाश में जुट गई है।