उत्तर प्रदेश के चंदौली के बाघी कस्बे में जंगल से भटककर आबादी में आया संरक्षित हिरण कुंए में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग पहुंचा और हिरण को रेसक्यू कर मामूली चोटों के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

कुंए से हिरण को रेसक्यू करता वन विभाग (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Chandauli: जिले के नौगढ़ तहसील अंतर्गत बाघी कस्बे में एक अनोखी घटना देखने को मिली। जंगल में अपने झुंड की तलाश में भटकते हुए एक संरक्षित श्रेणी का जंगली हिरण कस्बे के नजदीक आबादी में पहुंच गया। हिरण भटकते-भटकते एक गांव के पास बने पुराने कुंए में गिर गया। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर नौगढ़ रेंज की वन विभाग टीम पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से कुंए में फंसे हिरण को सुरक्षित बाहर निकाला। हिरण को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें वन विभाग ने प्राथमिक उपचार देकर ठीक किया। इस दौरान कस्बे के लोग हिरण को देखने के लिए इकट्ठा हो गए, जिससे क्षेत्र में हल्की हलचल का माहौल बन गया।
हिरण की सुरक्षा और स्थानीय लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर नौगढ़ पुलिस भी मौजूद रही। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद हिरण को कुंए से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वन विभाग ने हिरण को तुरंत जंगल में छोड़ दिया, जहां वह फिर से अपने प्राकृतिक आवास में वापस लौट गया।
Chandauli: भटकते हिरण ने बाघी कस्बे में मचाई हलचल, कुंए में गिरने के बाद वन विभाग ने किया रेसक्यू#ChandauliNews #WildlifeRescue #DeerRescue #ForestDepartment pic.twitter.com/d9Mxv8lnEp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 22, 2025
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हिरण संरक्षित श्रेणी का है और जंगल में अपने झुंड के साथ रहने वाला है। किसी कारणवश भटकने के चलते यह आबादी के नजदीक पहुंच गया और कुंए में गिरने से मामूली चोटें आईं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मामलों में तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि जानवर को सुरक्षित निकाला जा सके और कोई बड़ा हादसा टाला जा सके।
बाघी कस्बे में हलचल (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की और बताया कि वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण हिरण को किसी गंभीर चोट से बचाया जा सका। वन विभाग के अधिकारीयों ने कहा कि इस प्रकार के घटनाक्रम समय-समय पर जंगल और आबादी के नजदीक रहने वाले जानवरों के लिए देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने की जरूरत है।
वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि हिरण की स्थिति अब पूरी तरह से ठीक है और यह वापस अपने झुंड के साथ जंगल में रहने लगा है। उन्होंने कहा कि संरक्षित प्रजातियों के जानवरों की सुरक्षा प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसे किसी भी मामले में तत्काल रेसक्यू किया जाएगा।