चंदौली में सनसनीखेज वारदात: मामूली विवाद में पति ने पत्नी की फावड़े से की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथवार गांव में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने फावड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Updated : 19 August 2025, 1:21 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत बथवार गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली घरेलू विवाद ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया, जब एक पति ने आपा खोते हुए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के लिए उसने घर में रखे फावड़े का इस्तेमाल किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्नेहा तिवारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पति की पहचान भगवानदास यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी घरेलू बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर भगवानदास ने फावड़े से पत्नी पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Chandauli Murder Case

परिजनों से पूछताछ करती पुलिस

सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद ही मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पति अक्सर झगड़ालू प्रवृत्ति का था और पहले भी घर में कलह करता रहा है। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घर और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सकलडीहा पुलिस ने शुरू की तलाश

ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता शांत स्वभाव की थी और अपने बच्चों की देखरेख में व्यस्त रहती थी। इस हृदय विदारक घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। कई लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले भी कहासुनी होती थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि मामला इतना गंभीर रूप ले लेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

Chandauli Murder Case

रोते-बिलखते परिजन

सीओ स्नेहा तिवारी ने स्पष्ट किया कि आरोपी चाहे जहां भी हो, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा और इस जघन्य अपराध के लिए कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 19 August 2025, 1:21 PM IST