प्रयागराज में आरओ एआरओ परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र, प्रशासन हुआ सतर्क

समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पूरे प्रदेश में पूरी व्यवस्था के साथ शुरू हुई है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी भी लगाई चुकी है। पहली बार हर परीक्षा केंद्र में दो मजिस्ट्रेटों भी तैनात किए गए हैं।

Prayagraj News : समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 पूरे प्रदेश में पूरी व्यवस्था के साथ शुरू हुई है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी भी लगाई चुकी है। पहली बार हर परीक्षा केंद्र में दो मजिस्ट्रेटों भी तैनात किए गए हैं। जिनमें से एक सेक्टर व दूसरे स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी शामिल किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की तरफ से आयोजित इस परीक्षा के लिए फुलप्रूफ निगरानी की व्यवस्था आसानी से की जा चुकी है।

स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात

जानकारी के मुताबिक, आरओ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जनपद में शानदार व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2382 केंद्र बनकर तैयारी की जा रही है। जिनमें 106 केंद्र प्रयागराज में शामिल है। आरओ एआरओ के 411 पदों के लिए 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से 46032 अभ्यर्थी प्रयागराज के केंद्रों में परीक्षा देने के लिए तैयार हुए है। आयोग की किसी भी परीक्षा में ऐसा पहली बार होने वाला है कि हर केंद्र पर एक सेक्टर व एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया है।

Lifestyle News: कैसे बढ़ते हैं नाखून और क्यों ज़रूरी है उनकी देखभाल? जानिए कैसे रखें इन्हें मजबूत और स्वस्थ

गोपनीय ट्रंक प्राप्त करने वाले...

सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक प्राप्त करने वाले हैं और संबंधित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति व लाइव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करने के बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है और अपनी देखरेख में प्रश्न पुस्तिकाओं को लेकर ट्रक खुलवाया जाना है।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात...

प्रश्न पत्र बंटवाएंगे और अवशेष प्रश्न पत्रों को सामने ही इल करने को लेकर तैयारी की। परीक्षा के बाद गोपनीय बंडल स्टैटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त करने के बाद से ही लोक सेवा आयोग में बने काउंटर पर जमा कराने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिल चुकी है। वहीं इसी तरह कौशांबी और प्रतापगढ़ में भी कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा को शुरू किया गया है। केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी भी भ्रमण करने में लगाए जा चुकै हैं।

Kalu Siddha Baba Temple: जानिए हल्द्वानी के रक्षक कालू सिद्ध बाबा की अद्भुत कहानी, देखिये ये खास वीडियो

 

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 July 2025, 3:30 PM IST