

बुलंदशहर में रिदिमा सिंह ने 12वीं की परीक्षा में बाजी मारी है। उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Ridhima Singh
बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के डीपीएस स्कूल की छात्रा रिदिमा सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। रिदिमा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर न केवल जिले में टॉप किया। बल्कि अपनी मेहनत और लगन से हर किसी का दिल जीत लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, रिदिमा को गणित और अंग्रेजी समेत चार विषयों में पूरे 100 में से 100 अंक मिले हैं। जबकि इतिहास में उन्होंने 98 अंक अर्जित किए। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकगण और उनके माता-पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं। स्कूल परिसर में जश्न का माहौल है। छात्र-छात्राओं के लिए रिदिमा एक प्रेरणा बनकर उभरी हैं।
रिदिमा सिंह को पूरा जिला दे रहा बधाई
डीपीएस स्कूल (बुलंदशहर) की छात्रा रिदिमा ने कहा, “मैंने इन अंकों को प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है। सोशल मीडिया का भी मैंने पढ़ाई के लिए सही तरीके से इस्तेमाल किया। मेरा सपना है कि मैं आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करूं और एक अधिकारी बनूं।” स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी रिदिमा की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि वह एक समर्पित और अनुशासित छात्रा रही हैं। उनका यह प्रदर्शन उनकी ईमानदार मेहनत का नतीजा है। पूरे बुलंदशहर को अपनी इस बेटी पर गर्व है।
रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध
CBSE बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा इस बार ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से घोषित किए गए हैं। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। CBSE द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा है। मेरठ सहित अन्य जिलों से भी कई छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है।
मेरठ का टॉपर बना करन पिलानिया
इस बार मेरठ जिले में सिटी वोकेशनल स्कूल के छात्र करन पिलानिया ने अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया है। करन ने यह शानदार उपलब्धि विज्ञान वर्ग (Science Stream) में हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, परिवार के सहयोग और निरंतर अभ्यास को दिया।