बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो वायरल करने और धमकी देने के मामले में ASP के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में फोटो वायरल होने की पुष्टि हुई है।

Symbolic Photo
Bareilly: बरेली से एक शर्मनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की की इज्जत को सोशल मीडिया पर तार-तार कर दिया गया। अश्लील तस्वीरें वायरल कर दी गई और जब परिवार ने आवाज उठाई तो उन्हें धमकियां मिलने लगी। मामला अपर पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नाबालिग की तस्वीरें वायरल होने से मचा हड़कंप
यह मामला बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिए। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस घटना के बाद उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है और बच्ची मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गई है।
शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस घिनौनी हरकत की शिकायत की तो आरोपी वीरेंद्र कुमार के साथ उसका भाई दीपचंद और शांति पाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। यही नहीं, तीनों ने शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। लगातार मिल रही धमकियों से परिवार दहशत में है।
ASP के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी तक पहुंचाई गई। ASP के आदेश पर थाना बहेड़ी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में नाबालिग लड़की के फोटो वायरल होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस जांच में कई अहम तथ्य सामने आए
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों पक्ष एक ही गांव में रहते हैं और उनके घर आपस में पास-पास हैं। दोनों ही पक्ष एक ही समुदाय से जुड़े हुए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है और डिजिटल सबूत भी जुटाए जा रहे हैं।
सख्त कार्रवाई के संकेत
बहेड़ी कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस कोई भी लापरवाही नहीं बरतेगी। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।