बुलंदशहर: फीस की मनमानी वसूली से तंग छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठाया ऐसा कदम…. फिर छूटे पुलिस के भी पसीने

बुलंदशहर के शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज में फीस की अवैध वसूली को लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ा। कई छात्रों ने विरोध में सुसाइड का प्रयास किया, पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर बड़ी घटना टाल दी। प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 15 December 2025, 3:34 PM IST

Bulandshahr: थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के शिवकुमार जनता इंटर कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर फीस के नाम पर अवैध वसूली करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम न उठाए जाने के कारण छात्रों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सुसाइड का प्रयास भी कर डाला।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल छात्रों के हाथ से पेट्रोल की बोतलें छीनकर बड़ी घटना को टाल दिया। छात्र कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के थे, जिन्होंने कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। छात्र बताते हैं कि पिछले कई दिनों से कॉलेज प्रशासन फीस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Bulandshahr Catch: बुलंदशहर में लिफ्ट का झांसा देकर टप्पेबाज़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है। छात्रों का आरोप है कि फीस के अलावा भी कई तरह के दबाव बनाकर उनसे अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे हैं, जिनके लिए वे मजबूर महसूस कर रहे हैं। इस कारण छात्र परेशान हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि छात्रों ने पेट्रोल की बोतल लेकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस समय रहते वहां पहुंच गई और छात्रों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पुलिस प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन को जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

छात्रों ने किया विरोध (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को छात्रों की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। छात्रों की आवाज दबाने की बजाय उनकी समस्याओं का समाधान निकालना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और कॉलेज प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bulandshahr: पुलिस की नजर में आया अहमदगढ़ थाना का हर पहलू, एसपी देहात ने खोला पर्दा; जानें पूरा मामला

वहीं, छात्रों के परिजन भी बेहद चिंतित हैं और उन्होंने अधिकारियों से मांग की है कि अवैध वसूली को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उनका कहना है कि शिक्षा का माहौल सुरक्षित और सकारात्मक होना चाहिए ताकि छात्र बिना किसी डर के पढ़ाई कर सकें।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए कॉलेज प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 15 December 2025, 3:34 PM IST