हिंदी
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। 10 हजार का इनामी डकैत साजिद पुलिस की गोली लगने से घायल होकर लंगड़ा हुआ। मेरठ से वारदात के लिए आया था। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।
ऑपरेशन लंगड़ा में बुलंदशहर पुलिस की बड़ी सफलता (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गुरुवार रात गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी डकैत साजिद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह लंगड़ा हो गया। पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ नाम दिया है।
पुलिस के अनुसार, साजिद मेरठ जिले का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ गुलावठी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी की बाइक से इलाके में घूम रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की और संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया।
बुलंदशहर के कार्तिक मेला में हादसा: झूला टूटने से 7 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस की गाड़ी देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें साजिद के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल साजिद को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बुलंदशहर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा सफल!
10 हजार का इनामी डकैत साजिद मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद। सीओ भास्कर मिश्रा बोले, “कानून से नहीं बचेगा कोई अपराधी!”#Bulandshahr #UttarPradesh @Uppolice pic.twitter.com/5REXBSjIoM— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा ने बताया कि साजिद 5 जुलाई को गुलावठी क्षेत्र में हुई एक बड़ी डकैती में भी शामिल था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नव-निर्मित कॉलोनी के गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूट की थी। पुलिस को तभी से उसकी तलाश थी।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, देशी तमंचा, कई जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीओ मिश्रा ने बताया, “साजिद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।”
बुलंदशहर एसएसपी के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार हाइवे, सुनसान इलाकों और कॉलोनियों में गश्त बढ़ा रही है ताकि बदमाशों को मौके न मिल सके। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में जिले को अपराधमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।