जनपद बदायूं में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और रिश्वतखोर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बिजली कनेक्शन देने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप। पीड़ित किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन बरेली की टीम ने जाल बिछाया और जेई को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। मामले से विभाग में हड़कंप मच गया है।

एंटी करप्शन ने दबोचा जेई
Badaun: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी अमरजीत पुत्र श्रवण कुमार ने अपने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का निर्माण कराया था। इसके बाद उसने बिजली कनेक्शन के लिए करौलिया बिजली उपकेंद्र पर आवेदन किया। आरोप है कि वहां तैनात जेई प्रदीप बाबू भारती ने जानबूझकर फाइल को लटकाए रखा था।
कई बार चक्कर काटने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं निकला तो अमरजीत ने जेई से सीधा संपर्क किया। इसी दौरान जेई ने साफ शब्दों में बिजली कनेक्शन देने के बदले 20 हजार रुपये की मांग कर दी, जिससे किसान सकते में आ गया।
Badaun Lekhpal Bribe: रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
रिश्वत से इंकार, एंटी करप्शन से कर दी शिकायत
आर्थिक रूप से असमर्थ अमरजीत ने रिश्वत देने के बजाय कानून का सहारा लेने का फैसला किया। वह सीधे एंटी करप्शन बरेली कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी जेई को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई।
बिल काउंटर बना ट्रैप, नोट लेते ही दबोचा गया जेई
पूर्व नियोजित योजना के तहत गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ककराला रोड स्थित रसूलपुर गांव में लगे बिजली बिल काउंटर को ट्रैप का स्थान बनाया गया। जैसे ही अमरजीत ने जेई प्रदीप बाबू भारती को 20 हजार रुपये की रिश्वत सौंपी, पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। अचानक हुई कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सोनभद्र पुलिस की कड़ी कार्रवाई: बिहार से चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
थाने तक पहुंचा मामला, विभाग में मचा हड़कंप
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी जेई को सिविल लाइन थाना ले आई। वहां उससे पूछताछ की जा रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी चल रही है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयों से रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।