

सांसद आदित्य यादव अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सांसद आदित्य यादव ( सोर्स - इंटरनेट )
बदायूं: समाजवादी पार्टी के बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव 23 जून 2025 से अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बदायूं लोकसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जनसमस्याओं को सुनते हुए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन में उत्साह का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक दौरे के पहले दिन, 23 जून को सांसद आदित्य यादव बदायूं विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। वे इस दौरान विभिन्न राजनीतिक और निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दौरे के बाद रात्रि विश्राम डीएम रोड स्थित अपने निजी निवास पर करेंगे। स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
24 जून को आदित्य यादव सुबह 9 बजे से अपने निवास पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात जनसंवाद के रूप में होगी, जिसमें लोग अपनी समस्याएं सीधे सांसद के समक्ष रख सकेंगे। इसके बाद वे बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न स्थलों का दौरा करेंगे और क्षेत्रीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
दौरे के अंतिम दिन 25 जून को सांसद आदित्य यादव सुबह 11 बजे से लोक निर्माण विभाग (PWD) के निरीक्षण भवन, बिसौली में लोगों से मुलाकात करेंगे। यहां वे जनता की समस्याएं सुनेंगे और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश देंगे। इसके पश्चात वे बिसौली विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
तीनों दिन आदित्य यादव विभिन्न स्थलों पर जनसम्पर्क, कार्यक्रमों में सहभागिता और क्षेत्रीय विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दौरे के दौरान वे जनता से सीधे संवाद कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को भी परखेंगे। इसके साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की रणनीति के लिए मार्गदर्शन भी देंगे।
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, सांसद का यह दौरा जनसमस्याओं के समाधान और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्थानीय प्रशासन को भी उनके कार्यक्रमों के मद्देनज़र आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।