हिंदी
बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद में नाली के विवाद को सुलझाने गए भाजपा के मंडल महामंत्री विशू बाबा पर दबंगों ने हमला कर दिया। विवाद शांत कराने पहुंचे भाजपा नेता की जमकर पिटाई की गई। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में पीड़ित भाजपा नेता
Bulandshahr: जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नाली के विवाद को सुलझाने पहुंचे भाजपा के मंडल महामंत्री विशू बाबा पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। विवाद शांत कराने पहुंचे भाजपा नेता की मौके पर ही लाठी-डंडों से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मोहल्ला प्रभु दयाल वार्ड-20 की है। स्थानीय लोगों के बीच लंबे समय से नाली के निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को इस विवाद की शिकायत वार्ड के सभासद तक पहुंची। सभासद विवाद को शांत कराने के लिए भाजपा के मंडल महामंत्री विशू बाबा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे ताकि मामला आपसी सहमति से निपटाया जा सके।
दीपिका को झटका और रश्मिका की तारीफ, ‘थामा’ के डायरेक्टर के इस बयान से फिल्मी गलियारों में गरमाहट
भाजपा नेता की कर दी धुलाई
जैसे ही दोनों पक्ष आमने-सामने आए, माहौल अचानक गरम हो गया। कहासुनी के दौरान कुछ दबंग तत्वों ने भाजपा नेता पर हमला कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और विशू बाबा की जमकर पिटाई कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह भाजपा नेता को बचाया।
राजनीतिक रंजिश की आशंका
घटना के बाद आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशू बाबा को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश या स्थानीय दबदबे की लड़ाई की आशंका जताई जा रही है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि हमला वार्ड के सभासद के समर्थकों ने किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि विशू बाबा केवल मध्यस्थता करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निशाना बनाकर पीटा गया।
मेरठ में एक और मुस्कान: “वो घर आ रहा है…खत्म कर दो”…पढ़ें पिंकी कैसे बनी हत्यारन
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। जहांगीराबाद कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।