Bijnor News: अधेड़ व्यक्ति के साथ जानवर ने किया कुछ ऐसा क्षेत्र में फैल गई दहशत, जानिए पूरा मामला

संसारपुर गांव में एक खूंखार जानवर ने डेयरी से लौट रहे एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 17 May 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चांदपुर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में शुक्रवार रात एक तेंदुए ने डेयरी से लौट रहे एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। मृतक की पहचान 62 वर्षीय रामपाल सिंह के रूप में हुई है, जो एक कांस्टेबल के पिता थे। घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामपाल सिंह शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास अपनी डेयरी से दूध पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव की सीमा के पास पहुंचे, झाड़ियों में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उन पर झपट्टा मारा और सीधा उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। हमले के बाद रामपाल सिंह ने पूरी हिम्मत के साथ तेंदुए का मुकाबला किया और करीब 20 मिनट तक उससे भिड़ते रहे।

घायल अस्पताल में कराया भर्ती

आखिरकार तेंदुआ उन पर हावी हो गया और उन्हें करीब 50 मीटर दूर तक घसीटकर ले गया, जहां उसने उन्हें बेरहमी से नोचना शुरू कर दिया। रामपाल की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और लाठियों से तेंदुए को भगाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को वहां से खदेड़ा और गंभीर रूप से घायल रामपाल सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान हो गई मौत

हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने और गहरी चोटों के कारण उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से रामपाल सिंह के परिवार में कोहराम मच गया है और कांस्टेबल बेटा सदमे में है।

वन विभाग ने नहीं उठाया ठोस कदम

गांव के लोगों का कहना है कि तेंदुआ पहले भी कई बार इलाके में देखा गया था, लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब इस हमले में एक बुजुर्ग की जान चली गई, तो ग्रामीणों में आक्रोश है।

वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए हो पुख्ता इंतजाम

वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तेंदुए की तलाश के लिए ट्रैप लगाने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ाई जाए और वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 17 May 2025, 3:38 PM IST

Advertisement
Advertisement