Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए पूरा मामला

रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी को लेने मेघालय पुलिस सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 June 2025, 8:02 PM IST
google-preferred

गाजीपुर : राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी को लेने मेघालय पुलिस सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची। यहां एसपी से मुलाकात के बाद पुलिस टीम सीधे वन स्टॉप सेंटर पहुंची और सोनम से संपर्क किया। मेघालय पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिमांड की कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही पुलिस सोनम को लेकर सड़क मार्ग से गाजीपुर से पटना के लिए रवाना होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सोनम को मंगलवार को फ्लाइट से पटना से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। इसके बाद टीम गुवाहाटी से शिलांग पहुंचेगी, जहां सोनम को कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ की जाएगी। इससे पहले सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से बरामद किया गया था। उसने दावा किया था कि उसका अपहरण कर लूटपाट की गई है, लेकिन मेघालय पुलिस की जांच में उसे अपने पति राजा की हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और चार कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी और शिलांग आने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को पैसे दिए थे, जहां सुनसान इलाके में राजा की हत्या कर दी गई।

सोनम ने पति की हत्या करवाने के लिए पैसे दिए थे

मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। जांच में पता चला है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने चार कॉन्ट्रैक्ट किलर को पैसे देकर बुलाया था।

फोन पर रची गई थी साजिश

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही इस साजिश में शामिल सभी कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में आरोपियों ने जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है। पुलिस के मुताबिक सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह कभी शिलांग गया ही नहीं था। उसने फोन पर ही पूरी साजिश रची। वह लगातार सोनम के संपर्क में था और हर कदम पर उसे निर्देश देता रहा। राज कुशवाह के निर्देश पर सोनम शिलांग पहुंची और वहां पहले से मौजूद कांट्रैक्ट किलर से मिली। इसके बाद पूरी योजना को अंजाम दिया गया। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई थी, जिसमें हर पहलू को ध्यान से तय किया गया था। फिलहाल सोनम उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही उसे ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और पुलिस अब राज कुशवाह की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।

Location : 

Published :