लखनऊ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 7 की मौत, 6 से अधिक घायल

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए भीषण धमाका हुआ है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 31 August 2025, 12:44 PM IST

Lucknow: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां,  एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया है। इस विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका के चलते राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घटना की विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने मामले पर लिया संज्ञान

वहीं लखनऊ जनपद में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ करें और घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर उचित इलाज सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 31 August 2025, 12:44 PM IST