Gorakhpur News: गोरखपुर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में संचालित किया गया।
अभियान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, तिराहों और लिंक एक्सप्रेस-वे पर बिना ज़ोन स्टीकर, बिना पंजीकरण, बिना लाइसेंस और बिना परमिट चल रहे ई-रिक्शा, ऑटो और दोपहिया वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के आंकड़े
- 145 ई-रिक्शा बिना परमिट/पंजीकरण पाए गए
- 297 दोपहिया वाहन ट्रैफिक नियमों के खिलाफ
- कुल 972 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
- कई मामलों में मौके पर चालान काटे गए और कुछ वाहनों को सीज़ भी किया गया
सड़क सुरक्षा को लेकर नागरिकों को किया गया जागरूक
ट्रैफिक पुलिस ने न सिर्फ कार्रवाई की, बल्कि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक भी किया। लोगों से अपील की गई कि
- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें
- चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है
- साथ ही वाहन से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण, बीमा और परमिट जैसे दस्तावेज हमेशा साथ रखें
स्पीड राडार गन से तेज रफ्तार वाहनों पर नजर
अभियान का एक खास हिस्सा रहा लिंक एक्सप्रेस-वे पर लगाया गया स्पीड राडार गन, जिससे तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी की गई। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों के बाद स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वालों पर कठोर चालान की कार्रवाई की जाएगी।
लगातार चलेगा अभियान, नियम तोड़े तो भारी पड़ेगा
यातायात पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की औपचारिकता नहीं है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बन सके। इस सख्त अभियान से बेतरतीब और लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। अब गोरखपुर की सड़कों पर वाहन चलाना है तो नियमों का पालन करना ही पड़ेगा, वरना जुर्माने के साथ कार्रवाई तय है।

