Kanpur: कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में शनिवारको एक 25 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया। महिला की लाश बेड के नीचे छिपी मिली, जबकि उसका बॉयफ्रेंड मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार महिला और उसका बॉयफ्रेंड पिछले 8 साल से लिव-इन में रह रहे थे। पड़ोसियों के अनुसार मृतका का बॉयफ्रेंड दिलीप उर्फ वाहिद लगभग 5 दिन पहले घर के बाहर देखा गया था। घटना की शुरुआत शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे हुई, जब पड़ोसियों ने घर के दरवाजे के नीचे लाल और भूरे रंग का लिक्विड बहते देखा। उन्हें आशंका हुई कि खून बह रहा है। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा
पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अंदर बेहद बदबू और कपड़ों का ढेर पड़ा था। जब पुलिस ने कपड़े हटाए, तो बेड के नीचे एक महिला की लाश मिली। लाश काफी हद तक सड़ चुकी (डिकंपोज) थी। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो दो आधार कार्ड बरामद हुए। एक कार्ड मृतका भारती गौतम का था, जबकि दूसरा दिलीप उर्फ वाहिद का। पड़ोसियों के बयानों के आधार पर पता चला कि दोनों लंबे समय से लिव-इन में साथ रह रहे थे।
फोरेंसिक टीम ने किया मुआयना
जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। प्रारंभिक जांच में पुलिस यह मान रही है कि हत्या घर में ही लिव-इन संबंध में रहते हुए की गई। दिलीप उर्फ वाहिद की पुलिस तलाश कर रही है।
परिवार और पड़ोसियों के बयान
भारती गौतम का परिवार करीब 1.5 किलोमीटर दूर पी-रोड पर रहता है। उनकी मां आशा देवी की 7 महीने पहले मौत हो चुकी थी। परिवार में भारती की 5 बहनें निशा, ऊषा, नीतू, ममता और भारती गौतम थीं। पुलिस ने परिवार को सूचना दी, और करीब तीन घंटे बाद भारती का भांजा सोनू मौके पर पहुंचा। सोनू ने बताया कि भारती पिछले 8 साल से दिलीप के साथ लिव-इन में रह रही थी।
Rajasthan: तेज रफ्तार थार ने छीनी चार जिंदगियां, शादी से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा और भतीजी की मौत
पड़ोसी विकास कुमार ने बताया कि उन्होंने 5 दिन पहले दिलीप को घर के बाहर अकेला देखा था। जब उन्होंने पूछा कि भारती कहां हैं, तो दिलीप ने कहा कि वह सो रही है। इसके बाद पड़ोसी घर के आसपास किसी को नहीं देख पाए। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर की सुबह घर से तेज बदबू आने लगी और कमरे से खून बहते देखा गया। पड़ोसियों ने पार्षद विकास साहू को फोन किया। पार्षद के आने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि मामला गंभीर है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश बरामद की।
पड़ोसियों में डर का माहौल
पड़ोसियों ने कहा कि दिलीप का व्यवहार सामान्य था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना गंभीर अपराध कर सकता है। इस घटना ने इलाके में लोगों को स्तब्ध कर दिया है और भय का माहौल बना दिया है। पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या के कारणों और समय की पुष्टि कर रही है। दिलीप की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है।

