देवर की शिकायत लेकर बहुरानी पहुंची थानेदार के पास, कहा- साहब मुझे बचा लो; महिला ने सुनाई दर्दभरी कहानी

बुलंदशहर के लाललेर गांव में सास और देवर ने बहू को बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया। सिर और पसलियों में गंभीर चोटों के साथ पीड़िता अपने दो मासूम बच्चों को लेकर पहासू थाने पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 December 2025, 12:16 PM IST

Bulandshahr: बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जिस घर को महिला के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहीं उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। सास और देवर ने मिलकर बहू को इस कदर पीटा कि उसके सिर और पसलियों में गंभीर चोटें आ गई। दर्द, डर और अपमान के बीच पीड़िता अपने दो मासूम बच्चों को लेकर थाने पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। यह मामला घरेलू हिंसा की उस स्याह तस्वीर को दिखाता है, जो अक्सर बंद दरवाजों के पीछे छुपी रह जाती है।

क्या है पूरा मामला?

मामला बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के लाललेर गांव का है। पीड़िता महिला का आरोप है कि उसका अपने ससुराल में रहना दूभर हो गया है। आए दिन सास और देवर किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करते हैं और मारपीट करते हैं। ताजा घटना में दोनों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।

मेरे पेट में भैया का बच्चा पल रहा… फिर हुआ कुछ ऐसा, घर से उठी 2 लाश, पढ़ें नोएडा का सनसनीखेज मामला

सिर और पसलियों में गंभीर चोट

पीड़िता के मुताबिक, मारपीट के दौरान उसे सिर पर जोरदार वार किया गया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद भी सास और देवर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसकी पसलियों पर लात-घूंसे मारे गए। महिला दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। मारपीट के बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि खड़ा होना भी मुश्किल हो गया।

मासूम बच्चों के साथ थाने पहुंची महिला

घर से निकाले जाने के बाद रोती-बिलखती महिला अपने दो मासूम बच्चों को गोद में लेकर सीधे पहासू थाने पहुंची। थाने में महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। उसकी आंखों में डर था और चेहरे पर चोटों के साफ निशान दिखाई दे रहे थे। महिला ने पुलिस से कहा कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी जान को खतरा है।

बांग्लादेश में हिन्दुस्तानियों के साथ हो रही हिंसा पर आया विदेश मंत्रालय का पहला बयान, जानें क्या कहा?

आए दिन होती है मारपीट

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। उसका कहना है कि सास और देवर रोज किसी न किसी बहाने से उसके साथ मारपीट करते हैं और उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करते हैं। कई बार उसने समझौते की कोशिश की, लेकिन हालात बद से बदतर होते चले गए।

पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

महिला ने पहासू थाना पुलिस से अपने सास और देवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 27 December 2025, 12:16 PM IST