बरेली जिले में रील बनाने के जुनून में एक युवक की जान चली गई। ये हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे हुआ। यहां रील बनाते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गया और इसी दौरान पत्थर का एक स्लैब युवक के सिर पर गिर गया।

रील के जुनून ने ली जान
Bareilly: बरेली जिले में रील बनाने के जुनून में एक युवक की जान चली गई। ये हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे हुआ। यहां रील बनाते समय युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गया और इसी दौरान पत्थर का एक स्लैब युवक के सिर पर गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पत्थर का स्लैब हटाया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी।
दरअसल, रील बनाने के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यहां युवक पत्थरों पर चढ़कर रील बना रहा था। इसी दौरान अचानक पत्थर खिसकने से युवक नीचे गिर गया। वहीं पत्थरों के नीचे दबने से मोहम्मद फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने गया था। हालांकि ग्रामीणों की मदद से पत्थर हटाकर युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी।
RRB Group D Vacancy: रेलवे में इन पदों पर निकली जॉब ही जॉब, फटाफट करें अप्लाई
बताया जा रहा है ग्राम बिजौरिया रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास शुक्रवार शाम हादसा हो गया। रील बनाते वक्त पैर फिसलने से युवक नीचे गिर गया। इसी दौरान एक स्लैब उसके सिर पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जान गंवाने वाले युवक की पहचान ग्राम रिछोला के रहने वाले फैजान के तौर पर हुई है। मृतक फैजान हेयर कटिंग का काम करता था।
हरिद्वार गोलीकांड ने पकड़ा तूल, मातृ सदन आमरण अनशन पर, SIT जांच और पुलिस भूमिका पर सवाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास रोड किनारे पत्थर के कई स्लैब रखे हुए थे। शाम के समय फैजान इन्हीं स्लैब पर खड़े होकर रील बना रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और बैलेन्स बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। उसी समय एक स्लैब खिसककर उसके सिर पर गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।