Barabanki Road Accident: कार की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; परिवार में मचा कोहराम

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मदनपुर गाँव के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन (28) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सौरभ (17) गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कार और बाइक जब्त कर जांच शुरू की। परिवार में शोक का माहौल है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 November 2025, 8:03 PM IST

Barabanki: जनपद के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर गाँव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवक फतेहपुर की ओर जा रहे थे और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अटरिया, सीतापुर के अहेवा गाँव निवासी सचिन (28) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक सौरभ (17) बताया जा रहा है। दोनों रिश्तेदारी में बाराबंकी के बड्डूपुर आए हुए थे। शनिवार की दोपहर वे किसी कार्य से फतेहपुर जा रहे थे। जैसे ही वे मदनपुर गाँव के पास पहुँचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। सचिन सड़क पर गिर पड़ा और कार का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक सचिन की हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी।

बाराबंकी में भक्ति का अद्भुत नजारा! श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ग्रामीणों ने पकड़ी कार, पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को पीछा कर पकड़ लिया। तुरंत दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। घायल सौरभ का इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर फतेहपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है।

परिवार में मातम, जांच में जुटी पुलिस

सचिन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बेसुध हैं।

थाना प्रभारी फतेहपुर ने बताया कि वाहन चालक की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, डबल डेकर बस ने कार को मारी टक्कर; ऐसी बची कार सवारों की जान

मदनपुर गाँव के पास हुआ यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों की याद दिलाता है। प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार सावधानी की अपील के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है। अब देखना यह है कि दोषी चालक के खिलाफ क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 1 November 2025, 8:03 PM IST