Barabanki News: बाराबंकी में घड़ियाल का हमला,1 युवक घायल,अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी के देवा वन रेंज क्षेत्र में शारदा नहर पर बने पोखन्नी पुल के समीप एक घड़ियाल दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 June 2025, 8:46 PM IST

बाराबंकी : बाराबंकी के देवा वन रेंज क्षेत्र में शारदा नहर पर बने पोखन्नी पुल के समीप एक घड़ियाल दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मंगलवार को नहर किनारे से जा रहे इम्तियाज अहमद पुत्र मुन्ना पर घड़ियाल ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

वन विभाग हुआ सक्रिय 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया। देवा के वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति की देखभाल के लिए वन विभाग की टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, भविष्य में इस प्रकार की किसी भी अनहोनी को टालने के उद्देश्य से क्षेत्र में वनकर्मियों की नियमित गश्त सुनिश्चित की गई है।

वन विभाग की विशेष टीम मौके पर तैनात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि संबंधित घड़ियाल को मानव बस्ती से दूर हटाने और उसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं। वन विभाग की विशेष टीम मौके पर तैनात है और पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटी है।

विभाग ने ग्रामीणों से की अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और शारदा नहर के आसपास अत्यधिक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की वन्यजीव संबंधी गतिविधि दिखने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। वन विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया

वन विभाग ने घड़ियाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती की है। विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद है कि जल्द ही ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जाएगा। यह कदम घड़ियालों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए उठाया गया है, ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सके।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 3 June 2025, 8:46 PM IST