Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: खाद की कालाबाजारी! कृषि अधिकारी की पड़ताल में सच आया सामने

निजी खाद विक्रेता के विरुद्ध खाद की कालाबाजारी की शिकायत झूठी निकली। जिला कृषि अधिकारी द्वारा की गई जांच में शिकायत गलत पाए जाने के बाद उसे कोतवाली से छोड़ दिया गया है। कोतवाली बदोसराय के शेर अली पुरवा के निजी खाद विक्रेता धर्मराज सिंह गुरुवार की शाम खाद वितरण करने के लिए मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद टोकन बांट रहे थे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Barabanki News: खाद की कालाबाजारी! कृषि अधिकारी की पड़ताल में सच आया सामने

Barabanki: बाराबंकी में निजी खाद विक्रेता के विरुद्ध खाद की कालाबाजारी की शिकायत झूठी निकली। जिला कृषि अधिकारी द्वारा की गई जांच में शिकायत गलत पाए जाने के बाद उसे कोतवाली से छोड़ दिया गया है।

कोतवाली बदोसराय के शेर अली पुरवा के निजी खाद विक्रेता धर्मराज सिंह गुरुवार की शाम खाद वितरण करने के लिए मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद टोकन बांट रहे थे। इसी बीच किसी ने मोबाइल से उप जिलाधिकारी को शिकायत करके बताया कि खाद दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य पर खाद बेची जा रही है।

UP News: फतेहपुर में झोलाछाप डॉक्टर का बड़ा कांड, इलाज में किया महिला का ये हाल

जिस पर उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर कोतवाली लाकर बिठा दिया। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी राजित राम कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच किया। मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि खाद का वितरण नहीं किया गया है। केवल टोकन बांटे गए हैं। जांच में खाद का स्टॉक पूरा पाया गया। ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के कारण विक्रेता को रात कोतवाली में काटनी पड़ी। कोतवाली से छुटने के बाद खाद विक्रेता ने खाद का वितरण कर दिया है।

DM Auraiya ने औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, किसानों को कराया खाद का वितरण

इस संबंध में जांच कर रहे जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि जांच में स्टाक पूरा मिला है।

Exit mobile version