हिंदी
सांसद तनुज पुनिया ने किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। सांसद ने खाद बिक्री में कालाबजारी का भी आरोप लगाया है। यही नहीं सांसद ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।
सांसद ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
Barabanki: सांसद तनुज पुनिया ने किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। सांसद ने खाद बिक्री में कालाबजारी का भी आरोप लगाया है। यही नहीं सांसद ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने की बात कही है।
जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने लिखा कि जनपद में इस समय किसानों को खाद की अधिक आवश्यकता है लेकिन पर्याप्त मात्रा में डाया व एनपीके के न होने के कारण किसान लाचार व बेवस सा हो गया है। जिसके कारण फसल प्रभावित सी हो रही है।
तनुज पुनिया ने कहा कि लम्बी लम्बी लाइनों में लगने के उपरान्त भी खाद नही मिल पा रही है। इस कारण आलू वा गेंहू की फसल प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना है
Barabanki Crime: बाराबंकी में जमीन को लेकर बड़ी हेरा-फेरी, आपसी लड़ाई में फंसा परिवार
सांसद ने आगे लिखा है कि इस वर्ष असमय बरसात के कारण धान वा आलू प्रभावित हो चुका है जिसके कारण किसान अत्यन्त परेशान है। डाया व एनपीके की पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मांग हो रही है। उनका आरोप है कि डाया खाद का सरकारी मूल्य 1350 व एनपीके 1875 का सरकारी मूल्य है। जबकि कालाबाजारी की वजह से किसानों को डाया 1700 वा एनपीके 2400-2500 में खुलेआम निजी खाद भण्डारों में मिल रही है।
Barabanki Drugs Siezed: बाराबंकी में 2 करोड़ का गांजा बरामद; दो तस्कर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
तनुज पुनिया ने की प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा कालाबाजारी पर पैनी नजर रखते हुये किसानों तक खाद सुचारू रूप से पहुंचाने का बंदोबस्त किया जाये। उन्होंने ये भी कहा है कि किसानों को खाद की समस्या से निजात दिलाने के लिए वो संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।