Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki Drugs Case: बाराबंकी में फलफूल रहा था अवैध गांजे का धंधा, पुलिस ने लाखों का गांजा किया जब्त

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना बाराबंकी की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए जौनपुर जिले के तीन सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Barabanki Drugs Case: बाराबंकी में फलफूल रहा था अवैध गांजे का धंधा, पुलिस ने लाखों का गांजा किया जब्त

Barabanki:  एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) थाना बाराबंकी की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने कार्रवाई करते हुए जौनपुर जिले के तीन सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

तीनों आरोपी जौनपुर जिले के निवासी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल सिंह (निवासी – खुटहन थाना क्षेत्र, गांव – मेढ़ा), सनी सिंह (निवासी – कपूरपुर गांव), और सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू (निवासी – खैरपारा, तेजी बाजार थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी जौनपुर जनपद के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे की तस्करी में सक्रिय थे।

बुलेट, मोबाइल और एटीएम भी जब्त

तस्करों के पास से गांजा के अलावा एक बुलेट बाइक, चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड भी जब्त किया गया है। एएनटीएफ ने यह कार्रवाई बुधवार की रात एनएच-731 पर स्थित विद्यावती मैरिज लॉन के सामने, ग्राम सुल्तानपुर थाना बदलापुर (जौनपुर) क्षेत्र में दबिश देकर की।

साझेदारी में करते थे गांजे की तस्करी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजे की तस्करी पार्टनरशिप में करते थे। वे सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर महंगे दामों पर ग्राहकों को बेचते थे और मुनाफा आपस में बांट लेते थे। इस कारोबार के लिए वे एक बाइक का इस्तेमाल करते थे, जिससे उनकी गतिविधियों पर आसानी से शक नहीं हो सके।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी

बाराबंकी पुलिस और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही, इन तस्करों की संपत्तियों की जांच कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

Barabanki News: ड्रोन कैमरा संचालन को लेकर फोटोग्राफरों की परेशानी, बाराबंकी डीएम से लगाई गुहार

नशे के खिलाफ अभियान तेज

जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे मादक पदार्थों के नेटवर्क पर बड़ी चोट पहुंची है और आने वाले समय में ऐसी कार्रवाइयों से नशा तस्करी पर और प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद है।

Barabanki Crime: नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रशासन का कड़ा एक्शन, अब ऐसे लगेगी लगाम

Exit mobile version