हिंदी
बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी पति के सोते वक्त घर से जेवर और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई। सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी नहीं मिली तो उसने आस पड़ोस और रिश्तेदारी में पता लगाया पता न चलने पर पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत की है।
नकदी लेकर पत्नी फरार
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी पति के सोते वक्त घर से जेवर और हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई ।सुबह जब पति उठा तो घर में पत्नी नहीं मिली तो उसने आस पड़ोस और रिश्तेदारी में पता लगाया पता न चलने पर पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत की है। और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के थाना लोनीकटरा क्षेत्र में पति के सोते ही एक महिला घर से जेवर, नकदी लेकर फरार हो गई। पत्नी के यूं गायब होने से परेशान पति ने किसी के साथ जाने की बात कहते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले की जांच में जुटी...
जानकारी के अनुसार थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 21 अगस्त की रात जब वह सो रहा था, तभी उसकी पत्नी बिना बताए घर से निकल गई। जाते समय वह घर से लगभग पचास हजार रुपए नकद, दो करधनी, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी पायजेब, दो जोड़ी माला तथा दो मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गई। पीड़ित का कहना है कि उक्त जेवरात उसके व उसके भाई के थे। आशंका जताई है कि उसकी पत्नी किसी परिचित व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आज के समय अजीबों- गरीब मामला सामने आता रहता है , जो लोगों को हैरानी में डाल देता है। कुछ मामले तो ऐसे होते हैं, जो कभी भी सोचा भी नहीं जा सकता है।
Greater Noida Nikki Murder: दहेज की आग में कब तक जलती रहेंगी बेटियां, कहां सोया है कानून और समाज?