

बांदा के बबेरू कस्बे से हैरान करनी वाली वारदात सामने आई हैं, जहां भाई ने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर जांच करती पुलिस
बांदा: जनपद के बबेरू कस्बे से हैरान करनी वाली वारदात सामने आई हैं, जहां भाई ने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। घरेलू विवाद को सुलझाने गए एक युवक की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रज्जन के रूप में हुई है। वह अपने चचेरे भाई राजू के घरेलू विवाद को सुलझाने गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि राजू ने रज्जन पर गोली चला दी। घटना के बाद परिजन घायल रज्जन को बबेरू सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने बताया घरेलू विवाद सुलझाने गए उसके भाई को चचेरे भाई ने भाई ने गोली मार दी, फायरिंग की आवाज सुन जब अंदर दौड़े तो रज्जन लहूलुहान जमीन पर पड़ा था।
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही एसपी पलाश बंसल समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और कानूनी कार्यवाई की जा रही हैं।