Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur Police: बलरामपुर पुलिस का सराहनीय काम, इस काम से जीता जनता का दिल

बलरामपुर पुलिस ने तकनीक के सहारे एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की सर्विलांस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा या चोरी हुए 159 स्मार्टफोन को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। इन सभी मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Balrampur Police: बलरामपुर पुलिस का सराहनीय काम, इस काम से जीता जनता का दिल

Balrampur: बलरामपुर पुलिस ने तकनीक के सहारे एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले की सर्विलांस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा या चोरी हुए 159 स्मार्टफोन को बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। इन सभी मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हाल के महीनों में जिले के कई थानों में मोबाइल फोन गुम होने या चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष सर्विलांस टीम गठित की गई।

इस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, आईएमईआई ट्रैकिंग और साइबर सेल की सहायता से 159 स्मार्टफोन को चिन्हित कर विभिन्न स्थानों से बरामद किया। इसके बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान सभी मोबाइल फोन उनके असली स्वामियों को सौंपे गए।

मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल कभी वापस मिलेगा। इस पहल से न केवल पुलिस की सकारात्मक छवि बनी है, बल्कि लोगों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास भी बढ़ा है।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि गुमशुदा फोन बरामद करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन टीम ने समर्पण और तकनीकी दक्षता से यह सफलता पाई। उन्होंने घोषणा की कि इस कार्य में अहम भूमिका निभाने वाली सर्विलांस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Balrampur Crime: बलरामपुर में महिला से दुष्कर्म, कोर्ट ने दोषी को सुनाई ये सजा

इस टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार कनौजिया, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, श्याम नारायण, पवन कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अंकित वर्मा, शिवसागर और श्याम जी शुक्ला शामिल हैं।

Balrampur News: आठ परीक्षा केंद्रों पर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बलरामपुर पुलिस की यह पहल जनता और पुलिस के बीच सकारात्मक संवाद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो आने वाले समय में अपराध नियंत्रण और विश्वास बहाली में मददगार साबित होगी।

Balrampur Crime: पूर्व मंत्री के अस्पताल में महिला के साथ दुष्कर्म, मचा हड़कंप

Exit mobile version