Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: मछली पकड़ने गए व्यक्ति ने देखी पुलिया के नीचे महिला का शव, क्षेत्र में सनसनी

जिले के थाना ललिया क्षेत्र में एक महिला की अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
Published:
बलरामपुर: मछली पकड़ने गए व्यक्ति ने देखी पुलिया के नीचे महिला का शव, क्षेत्र में सनसनी

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के  बलरामपुर  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना लालिया क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उस समय महिला का शव देखा जब वह मछली पकड़ने पुलिया के नीचे गया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना लालिया क्षेत्र के सिंहपुर गांव के पास पुलिया के नीचे महिला की अर्ध नग्न हालत में शव पड़ा हुआ था। मछली पकड़ने गए सद्दीक रजा और सिराज ने महिला का शव देखा और इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि अशोक को दी।

फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना

जानकारी के मुताबिक,  शव मिलने की सूचना अशोक कुमार ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके थाना लालिया प्रभारी सतेंद्र वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को मिलते ही मौके क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री भी मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। महिला के गले और सिर पर चोट के निशान मिले है। महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया है।

महिला की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

श्रावण माह में बाबा घुइसरनाथ धाम में सुविधाओं को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन, दिये ये निर्देश

यूपी में धर्मांतरण के एक और मामले का भंडाफोड़, बलरामपुर के बाद मैनपुरी में चल रहा था गंदा खेल; जानिये पूरा अपडेट

Sonbhadra News: एक मामूली सी लापरवाही दो मासूम जिंदगियों पर पड़ी भारी, परिजनों का रो- रो बुरा हाल

 

Exit mobile version