उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खमीरपुरडीह भट्ठा के पास पुलिस ने डकैती की साजिश को नाकाम किया। दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, फर्जी नंबर प्लेट और पिकअप वाहन बरामद किया गया।

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Ballia: थाना चितबड़ागांव पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही डकैती की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से दो नाजायज तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक फर्जी नंबर प्लेट और एक पिकअप वाहन बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अलावा तीन अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 7-8 जनवरी 2026 की रात थाना चितबड़ागांव की पुलिस टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त और संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खमीरपुरडीह भट्ठा के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रात लगभग 2:10 बजे खमीरपुरडीह भट्ठा वहद ग्राम खमीरपुरडीह, हल्का कारो के पास दबिश दी।
Ballia News: बलिया में अचानक कई दुकानों में तोड़फोड़, मचा हड़कंप; जानिए क्या है पूरा मामला
इस दबिश में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी ग्राम महुआ मुरारपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ तथा लालू राम पुत्र नान्हक राम, निवासी ग्राम गुरवां, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। हालांकि रात्रि के अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर तीन अन्य अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल हो गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 फर्जी नंबर प्लेट तथा 01 पिकअप वाहन बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद पिकअप वाहन को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है।
इस मामले में थाना चितबड़ागांव पर धारा 310(4), 336(2), 318(4) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि फरार अभियुक्तों की तलाश लगातार जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में विशेष निगरानी और दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की समय पर सूचना और सतर्क गश्त के कारण ही डकैती की बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक दिया गया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि अपराधों को रोकने में मदद मिल सके।
Ballia News: डीएम और ABVP के बीच हुई तकरार में बलि चढ़े शहर कोतवाल, जानें पूरा माजरा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये अपराधी किन गिरोहों से जुड़े हैं और क्या इनके द्वारा अन्य स्थानों पर भी अपराध की योजना बनाई जा रही थी। साथ ही पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि फरार अभियुक्तों के सहयोगियों को भी दबोचा जाए।