Bahraich News: तहसील सभागार में इन तहसीलों के नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

तहसीलों में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सम्पन्न, 110 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 May 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

बहराइच: जनपद बहराइच के पयागपुर और नानपारा तहसीलों में को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 110 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पयागपुर तहसील सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी मौजूद रहे। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पयागपुर समय प्रसाद मिश्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत नवचयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिले नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर हुजूरपुर की 13, पयागपुर की 08, विशेश्वरगंज की 19 व जरवल की 08 कुल 48 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

विधायक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद ( सोर्स - रिपोर्टर )

विधायक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद ( सोर्स - रिपोर्टर )

नवचयनित कार्यकत्रियों के परिजन भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी पयागपुर, तहसीलदार, नोडल अधिकारी उपायुक्त मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व नवचयनित कार्यकत्रियों के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका को समाज में महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

विधायक मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

वहीं, दूसरी ओर तहसील सभागार नानपारा में आयोजित समारोह में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बलहा, शिवपुर व नवाबगंज ब्लॉकों के लिए चयनित कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बलहा की 18, शिवपुर की 24 और नवाबगंज की 20 कार्यकत्रियों सहित कुल 62 को इस मौके पर नियुक्ति पत्र दिए गए।

पूरे माहौल में उत्साह व गर्व का भाव

इस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नानपारा, जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बलहा, संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के परिजन भी शामिल हुए और पूरे माहौल में उत्साह व गर्व का भाव देखने को मिला।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाने का किया आह्वान

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गांव-गांव में कुपोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Location : 
  • Bahraich

Published : 
  • 26 May 2025, 6:28 PM IST