

अयोध्यापुरवा गांव में बीती रात हुआ दर्दनाक हादसा, गांव निवासी जाहिरा पर खूंखार जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
महिला पर खूंखार जानवर ने किया हमला ( सोर्स - रिपोर्टर )
बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत अयोध्यापुरवा गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी जाहिरा पर उस समय तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने बच्चों के साथ घर की छत पर सो रही थी। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत पर चढ़कर आए तेंदुए ने पहले महिला पर हमला किया और उसे खींचते हुए नीचे ले गया। जाहिरा की चीखें सुनकर उसके बच्चे जाग गए और शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़े और हांका लगाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सुजौली वन क्षेत्राधिकारी रोहित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सुजौली थाने के एसओ हरीश सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए की पहचान और उसकी गतिविधियों की जांच के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित कुमार ने पीड़ित परिवार को मौके पर ही 5,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन की ओर से मिलने वाली अन्य सहायता जल्द मुहैया कराई जाएगी।
घटना के बाद पूरे अयोध्यापुरवा गांव में दहशत और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में तेंदुए की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग पिंजड़ा लगाकर उसे जल्द पकड़ने की कार्रवाई करे। साथ ही गांव में रात्रिकालीन गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात में खुले में न सोएं और सतर्क रहें। विभाग द्वारा इलाके में वन्य जीवों की गतिविधियों पर निगरानी तेज कर दी गई है।