Badaun News: बदायू में शराबी युवक का खौफनाक कदम; पेट्रोल डालकर किया ये काम

बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां शराब के आदि एक युवक ने खौफनाक कदम उठाकर परिवार को कभी भरने वाला जख्म दे दिया। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बमनौसी का रहने वाला 23 वर्षीय विनोद पुत्र नेम सिंह काफी समय से शराब पीने का आदी था।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 3:11 PM IST

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहां शराब के आदि एक युवक ने खौफनाक कदम उठाकर परिवार को कभी भरने वाला जख्म दे दिया।

Badaun Crime: बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या, गांव में सनसनी; जानें पूरा मामला

जनपद बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बमनौसी का रहने वाला 23 वर्षीय विनोद पुत्र नेम सिंह काफी समय से शराब पीने का आदी था और जुआ खेलता था। 14 नवंबर को शराब पीकर घर पर आया और शराब के नशे में पेट्रोल छिड़क कर उसने खुद को आग लगा ली जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया था।

Badaun Crime: बदायूं में किशोरी की दर्दनाक हत्या, गांव में सनसनी; जानें पूरा मामला

घटना के बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने मौत की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विनोद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 30 December 2025, 3:11 PM IST