Site icon Hindi Dynamite News

Video: “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला…ये क्या बोले गए सपा नेता, देखें Video

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय 'पवन' ने अयोध्या में जलभराव की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Published:
Video: “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला…ये क्या बोले गए सपा नेता, देखें Video

 

अयोध्या:  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ‘पवन’ ने अयोध्या में जलभराव की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने भाजपा के तीनों इंजनों हकीकत को उजागर कर दिया है। तेजनारायण ने आरोप लगाया कि अयोध्या को योजनाबद्ध तरीके से लूटा जा रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है, जबकि ज़मीन पर गंदगी, जलभराव और अव्यवस्था ने आम लोगों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है। उन्होंने कहा, “जो लूट की तैयारी भाजपा ने की थी, वह अब सड़क पर दिखाई दे रही है। अयोध्या लूटी गई है, ठगी गई है। सरकार के तीनों इंजन भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और आपस में ही टकरा रहे हैं।”पूर्व मंत्री ने भाजपा को झूठ की मशीन बताते हुए कहा कि पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक झूठ बोलने की होड़ लगी है। “जो ऊपर वाला झूठ बोलता है, उससे बड़ा झूठ लखनऊ वाला बोलता है। यह एक कंपटीशन बन गया है

 

 

 

Exit mobile version