Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ में पुलिस टीम पर हमला: ईंट-पत्थरों से हमलावरों ने मचाया तांडव, 5 पुलिसकर्मी घायल

आजमगढ़ में पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है, जिसमें थाने के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
आजमगढ़ में पुलिस टीम पर हमला: ईंट-पत्थरों से हमलावरों ने मचाया तांडव, 5 पुलिसकर्मी घायल

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस की टीम ही हादसे का शिकार हो गई।

ईट-पत्थरों से किया हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विवाद के समय मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में थाने के प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं।

35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है और उनका इलाज जिले के निजी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि इस घटना में 35 लोगों के नाम सामने आए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

ये है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में 5 जून को शादी समारोह था, जहां दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद शुरू हो गया और यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस मामले में दूसरा पक्ष शनिवार को इनोवा कार से तेज आवाज में संगीत बजाते हुए गुजर रहा था।

मामले की जानकारी होने के बाद दूसरे पक्ष के लोग आ गए और गाड़ी रोक कर शीशा तोड़ने लगे। इसके बाद इस मामले में पीड़ित ने डायल 112 और थाने की पुलिस को सूचना दी। बताते चलें कि पुलिस घटनास्थल पहुंचाने का प्रयास कर रही थी, पर आरोपियों ने गाड़ी जाने नहीं दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाने के प्रभारी ने समझा बुझाकर सभी को थाने लेकर आ गए।

थाना प्रभारी की हालत गंभीर
बता दें कि इसी दौरान पीछे से बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठी-डंडे, ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह एक सब इंस्पेक्टर दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। फिलहाल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह की हालत गंभीर है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती दिया है।

जैसे ही मामले की सूचना एसपी हेमराज मीण को मिली वह तुरंत घायलों से मिलने के लिए एक दर्जन थाने की फोर्स के साथ पहुंची और मौके का दौरा किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version