

मृतका रश्मि के पिता ने कहा है अतिरिक्त दहेज की मांग मेरी बेटी की बनी जान की दुश्मन गया, लड़की के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और बताया अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति देवर सास ने मिलकर बहू की कर दी हत्या। मृतिका रामघाट थाना क्षेत्र के परिहावली गांव की है।
परिजन पहुंचे थाने
Bulandshahr: बुलंदशहर में एक और नवविवाहिता चढ़ी दहेज की बलि चढ़ गयी। यह पूरी घटना बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के हिरनौट गांव की है।
जहां मायका पक्ष ने लड़की के पति, देवर और सास पर गर्भवती विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया हैं। मायका पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का पति देवर सास पर कराया मुकदमा दर्ज कराया हैं। बताया जा रहा है, मृतका का पति शिक्षक है और दहेज के लिए अपनी पत्नी के साथ आयेदिन मारपीट और अभद्रता करता था जिसके बाद आज मामला हत्या तक पहुंच गया।
बताया जा रहा है पीट पीटकर विवाहिताक की हत्या का आरोप लगाया हैं। बताया जा रहा है मृतका गर्भवती भी थी। महिला के साथ हुई निर्मता के बाद परिजन थाने पहुंचे और दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया हैं।
Ravan Dahan 2025 Time: आपके शहर में कब जलेगा रावण? जानिए रावण दहन का शुभ मुहूर्त
घटना की सूचना पर शिकारपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
बुलंदशहर में सनसनीखेज वारदात; पति ने पत्नी के साथ किया ये काम #Bulandshahr #Dowery #Murder @Uppolice pic.twitter.com/M1JnXlXzvs
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 2, 2025
मृतका रश्मि के पिता ने कहा है अतिरिक्त दहेज की मांग मेरी बेटी की बनी जान की दुश्मन गया, लड़की के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और बताया अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना करने पर पति देवर सास ने मिलकर बहू की कर दी हत्या।
Delhi: मुठभेड़ में दो बदमाश धरे गए, इस स्टैंडअप कॉमेडियन पर थी नजर; विदेश से चल रही थी साजिश
मृतिका रामघाट थाना क्षेत्र के परिहावली गांव की है।ं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति व देवर को लिया हिरासत में ले लिया और सास अभी भी फरार बताई जा रही हैं।