रायबरेली रेलवे स्टेशन पर वृद्ध ने किया ये दर्दनाक हाल, मामला जान कांप जाएगी रूह

रयबरेली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध ने दर्दनाक हाल कर लिया। घटना 18 जनवरी 2026 रविवार की है जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Updated : 18 January 2026, 8:38 PM IST

Raebareli  News:  रायबरेली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना 18 जनवरी 2026 रविवार की है जिससे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक गुलाब चंद्र पुत्र सुरूप राम उम्र 65 वर्ष निवासी आदर्श पुरम एकता बिहार रतापुर ने ट्रेन से सामने कूद कर आत्महत्या किया।

वृद्ध ने ट्रेन के सामने आकर  खुद को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक,  समय शाम 7 बजे ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में  वृद्ध ने ट्रेन के सामने आकर  खुद को मौत के घाट उतार दिया।  वृद्ध की  इस तरीके से की गई आत्महत्या से स्टेशन परिसर में  लोगों  की भीड़ जम गई। वहीं वृद्ध की अवस्था को देख हर कोई माथा पकड़ लिया।

पहले तालियां, फिर धक्का……कोहली ने मिचेल के साथ किया ऐसा मज़ाक, जो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

फिलहाल आत्महत्या किस वजह से किया इसकी अभी ठोस जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।  इस घटना  को देख  इलाके के हर तरफ अफरा- तफरी मची हुई है।

साइकिल पर निकले बच्चे…अचानक हुए गायब, CCTV कैमरे ने दिखाया रास्ता, पुलिस ने बचाई मासूमों की जान

इस प्रकार का कदम दर्दनाक

गौरतलब है कि इस प्रकार का कदम किस वजह से वृद्ध ने उठाया, ऐसी कौन सी वजह थी जो इतने दर्दनाक मौत की ओर खींच ले गई।  खैर वजह जो भी रहा हो वह काफी दर्दनाक था जो मौत के लिए मजबूर किया। दरअसल  इस प्रकार की ये पहली घटना नहीं  अकसर सुसाइड के मामले किसी न किसी जिले से आते ही रहते  हैं जहां लोग खुद को मौत के गले लगा लेते हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 January 2026, 8:38 PM IST