एग्जाम देते हुए 11 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ के स्कूलों में पसरा मातम

लखनऊ के मोंट फार्ट इंटर कॉलेज में 11 वर्षीय छात्र अमेय सिंह परीक्षा के दौरान अचानक बेहोश हुए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिवार ने पोस्टमार्टम से इनकार किया। स्कूल में सन्नाटा, शनिवार को बंद और परीक्षाएं रद्द।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 6 December 2025, 6:27 AM IST

Lucknow: महानगर स्थित मोंट फार्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उस समय सन्नाटा पसर गया, जब कक्षा छह के छात्र अमेय सिंह (11) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। यूनिट टेस्ट-2 की परीक्षा के दौरान पेपर हल करने के बाद अमेय अपनी सीट पर बैठे ही थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार कक्ष ले जाया गया और बाद में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य जीनू अब्राहम ने बताया कि सुबह 8 बजे परीक्षा शुरू हुई थी। करीब ढाई घंटे तक अमेय ने अंग्रेजी का पेपर दिया और उत्तर पुस्तिका जमा कर अपनी सीट पर बैठ गया। कुछ मिनट बाद ही वह अचानक गिर पड़ा। कक्ष निरीक्षक ने तुरंत स्कूल प्रबंधन और चिकित्सकीय टीम को सूचना दी। बावजूद इसके कि प्राथमिक उपचार तुरंत दिया गया, अमेय की हालत में कोई सुधार नहीं आया।

आगरा का फौजी बना कुख्यात अपराधी, पुलिस से बचने के लिए रची अपनी मौत की साजिश, जानें कैसे हुआ खुलासा

स्कूल प्रबंधन ने बिना देर किए आनन-फानन में सिविल अस्पताल, महानगर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अमेय की मौत संभवतः दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके चलते मृत्यु का कारण आधिकारिक रूप से स्थापित नहीं हो सका।

अमेय के पिता संदीप सिंह, जो प्रदेश के बाहर नौकरी करते हैं, बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। उन्होंने बताया कि अमेय पढ़ाई में बेहद तेज था और अफसर बनने का सपना देखता था। अंग्रेजी की परीक्षा के लिए वह सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कर रहा था।

संदीप ने भावुक होते हुए कहा, "मैं खुद उसे सुबह कॉलेज छोड़कर आया था। वह बिल्कुल ठीक था… मुझे क्या पता था कि मैं उसे आखिरी बार देख रहा हूं।" उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और पुलिस को लिखित पत्र देकर पोस्टमार्टम न करने की इच्छा जताई।

कौन है घूंघट में गिटार बजाने वाली नवेली दुल्हन तान्या? उत्तरखंड में शादी और गाजियाबाद में चमका हुनर

अमेय की मौत की खबर जैसे ही स्कूल में फैली, पूरे परिसर में मातमी सन्नाटा पसर गया। शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही सदमे में हैं। एक शिक्षक ने बताया, "इतनी कम उम्र के बच्चे की अचानक मौत… विश्वास करना मुश्किल है। अमेय हर गतिविधि में आगे था, पढ़ाई हो या खेल, वह हमेशा उत्साही रहता था।"

अमेय का एक छोटा भाई भी है। परिवार इस त्रासदी से टूट चुका है। अमेय का एक दोस्त लगातार उसके लिए रोता रहा, जिसे स्कूल स्टाफ और अभिभावकों ने किसी तरह संभाला।

यह पहली बार नहीं है जब कॉलेज ने ऐसी दर्दनाक घटना देखी हो। लगभग एक साल पहले, अक्टूबर माह में, इसी स्कूल की छात्रा मानवी सिंह की भी मौत हो गई थी, जब उन्हें स्कूल परिसर में चक्कर आने पर सीढ़ियों से गिरने की वजह से गंभीर चोटें आई थीं। परिवार ने तब भी किसी आरोप या कानूनी कार्रवाई से इंकार किया था।

अमेय की मौत से स्तब्ध कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को स्कूल बंद रखने और सभी परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। अभिभावकों और शिक्षकों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। प्रधानाचार्य ने कहा, "अमेय की मौत ने पूरे स्कूल परिवार को हिला दिया है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।" स्कूल, परिवार और छात्र अभी भी उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं, जिसमें एक होनहार 11 वर्षीय बच्चे की जिंदगी अचानक थम गई।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 December 2025, 6:27 AM IST