Site icon Hindi Dynamite News

Amethi News: 6 किलोमीटर दूर नहर में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

अमेठी से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां देर रात सौच के लिए घर के पास स्थित नहर की तरफ गया बुजुर्ग नहर में डूब गया। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Amethi News: 6 किलोमीटर दूर नहर में मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

Amethi News:   उत्तर प्रदेश के  अमेठी से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां देर रात सौच के लिए घर के पास स्थित नहर की तरफ गया बुजुर्ग नहर में डूब गया।आज सुबह ग्रामीणों में उसकी तलाश शुरू की उसका कही पता न चल सका। जिसके बाद पुलिस मौके पर ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग की तलाश में जुट गई।12 घंटे बाद बुजुर्ग के शव को घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर नहर से बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ: पत्रकारपुरम पेट्रोल पंप पर महिला की रंगबाजी, चप्पल फेंककर मचाया हंगामा, कहा- मैं पहले आई हूं, पहले तेल डलवाऊंगी

नहर से बुजुर्ग की चप्पल और लुंगी बरामद

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के भेलाई कला गांव का है जहाँ गांव के रहने वाले 72 वर्षीय दुलारे मौर्य देर रात करीब 11 बजे घर के पास स्थित नहर की तरफ शौच के लिए गए थे जहां सौच के दौरान नहर में गिर गए।आज सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और बुजुर्ग की तलाश में जुटे गए जिसके बाद नहर से बुजुर्ग की चप्पल और लुंगी बरामद हुई।ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को जिसके बाद मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और बुजुर्ग को ढूढने में जुट गए।

6 किलोमीटर दूर नहर से बरामद

जानकारी के मुताबिक, करीब 12 घंटे बाद घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर बुजुर्ग के शव को बरामद कर लिया गया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि बुजुर्ग के शव को घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर नहर से बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लखनऊ: पत्रकारपुरम पेट्रोल पंप पर महिला की रंगबाजी, चप्पल फेंककर मचाया हंगामा, कहा- मैं पहले आई हूं, पहले तेल डलवाऊंगी

 

Exit mobile version