फतेहपुर में चर्च के अंदर धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल का हंगामा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है। राधानगर थाना क्षेत्र स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में धर्मांतरण के आरोप को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 4:45 PM IST

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आई है। राधानगर थाना क्षेत्र स्थित इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च में धर्मांतरण के आरोप को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोपों के बाद मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी बल के साथ हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी का माहौल बन गया।

चर्च के अंदर विरोध, लगाए गंभीर आरोप

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चर्च के अंदर हिंदू महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। कार्यकर्ताओं के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि चर्च में बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं मौजूद हैं और उन्हें कथित रूप से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सिसवा-कोठीभार में खनन माफिया बेखौफ, धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कारोबार

हंगामे से बिगड़े हालात, पुलिस को बुलाना पड़ा

चर्च परिसर में अचानक बढ़े हंगामे से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नारेबाजी और विरोध के चलते कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) समेत राधानगर थाना पुलिस और अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की और भीड़ को नियंत्रित किया।

पादरी हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चर्च के पादरी डेविड को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर पादरी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि चर्च के अंदर क्या गतिविधियां चल रही थीं और लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।

पुलिस वाहन को घेरने पर बढ़ा तनाव

कार्रवाई के दौरान हालात उस समय और बिगड़ गए, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। कुछ देर के लिए मौके पर तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा।

दाल-चावल: सेहत का सुपरफूड! जानिए इसके जबरदस्त फायदे

जांच में जुटी पुलिस, शांति बनाए रखने की अपील

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। राधानगर थाना क्षेत्र के इंडिया प्रेसबाईटेरियन चर्च से जुड़ा यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 December 2025, 4:45 PM IST