खेतों में बढ़ा विवाद, बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट; इलाके में सनसनी

अलीगढ़ के तरसारा गांव में घरेलू विवाद में बेटे यतेंद्र ने पिता बनवारीलाल की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी स्वयं थाने पहुंचा। पुलिस जांच में जुटी है, मृतक रोडवेज में चालक के पद से सेवानिवृत्त थे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 December 2025, 4:54 PM IST
google-preferred

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ जिले के इगलास कोतवाली क्षेत्र के तरसारा गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घर के अंदर और बाहर चल रहे विवाद ने अंततः हत्या का रूप ले लिया। 72 वर्षीय बनवारीलाल की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

घर के बंटवारे को लेकर बेटे-बाप में तकरार

मृतक बनवारीलाल का बड़ा बेटा यतेंद्र (उर्फ योगेंद्र) उनके साथ ही घर में रहता था। परिवार में पहले ही खेती का बंटवारा किया जा चुका था, लेकिन बंटवारे और संपत्ति के मुद्दे पर दोनों के बीच मतभेद लंबे समय से चल रहे थे। गुरुवार सुबह दोनों खेतों में पहुंचे, जहां विवाद इतना बढ़ गया कि यतेंद्र ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

हत्या की भयावह घटना और आरोपी का सरेंडर

हमले के बाद बनवारीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यतेंद्र ने स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय छोटा बेटा अजय घर में मौजूद नहीं था।

अलीगढ़ में तेंदुआ देखे जाने से दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी, देखें Video

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

घटना की सूचना मिलते ही सीओ इगलास महेश कुमार और इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से लोहे की रॉड और अन्य साक्ष्यों को भी जब्त किया है।

ग्रामीणों से पूछताछ

स्थानीय लोगों में सनसनी और डर का माहौल

गांव के लोग इस भयावह हत्या को लेकर सकते में हैं। कई लोग बताते हैं कि बनवारीलाल एक शांत और परिश्रमी व्यक्ति थे, जिन्होंने रोडवेज में चालक के रूप में कई वर्षों तक सेवा दी थी। बेटे द्वारा की गई इस हत्या ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।

घरेलू विवादों का बढ़ता रूप

विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू कलह और संपत्ति विवाद अक्सर हिंसक घटनाओं का कारण बन जाते हैं। बड़े परिवारों में संपत्ति और जमीन के बंटवारे को लेकर छोटे विवाद भी अंततः बड़ा रूप ले सकते हैं।

अलीगढ़ में हैवानियत: रुपये देकर बच्चियों को बहकाया… और फिर अंधेरे में करने लगा गलत हरकत, मासूम की चीख से बची दोनों की जान

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

एसपी देहात अमृत जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है। यतेंद्र के मानसिक और मनोवैज्ञानिक स्थिति का भी मूल्यांकन किया जाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता चल सके।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 4 December 2025, 4:54 PM IST