हिंदी
थाना हरदुआगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने देवी जागरण में झांकियां देखने आई दो नाबालिग बच्चियों को अपनी हवश का शिकार बनाकर उनके साथ गंभीर गलत हरकत करने का प्रयास किया।
अलीगढ़ में हैवानियत
Aligarh: थाना हरदुआगंज क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 25 वर्षीय युवक ने देवी जागरण में झांकियां देखने आई दो नाबालिग बच्चियों को अपनी हवश का शिकार बनाकर उनके साथ गंभीर गलत हरकत करने का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों बच्चियों के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला हरदुआगंज क्षेत्र में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम का है। देर रात झांकियों की तैयारी चल रही थी, जिसे देखने के लिए दो नाबालिग बच्चियां भी वहां पहुंची थीं। धार्मिक माहौल होने के कारण बच्चियों को कोई खतरा महसूस नहीं हुआ और वे उत्साह के साथ झांकियां देख रही थीं। लेकिन इसी दौरान आरोपी युवक उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए था।
Aligarh News: इलाज को जा रही महिला के लिए काल बनकर आया डंपर, पढ़ें आखिर क्या हुआ?
बच्चियों के अनुसार, आरोपी ने उन्हें रुपये देने का लालच दिया और अपने साथ चलने के लिए कहा। भरोसा करते हुए बच्चियां उसके साथ चली गईं। फिर वह उन्हें कार्यक्रम स्थल से दूर एक अंधेरी और सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने गलत नीयत से उन्हें दबोचने और गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्चियां डर गईं और उसने उनके साथ अनैतिक हरकत करने का प्रयास शुरू किया।
जैसे ही आरोपी ने गलत हरकत करने की कोशिश की, उनमें से एक बच्ची ने जोर-जोर से चीख मारी। अचानक चीख सुनकर आरोपी घबरा गया और डर के मारे तुरंत मौके से फरार हो गया। बच्चियां किसी तरह वहां से बचकर भागीं और सीधे भीड़ की ओर दौड़ीं, जहां उन्होंने पूरी घटना लोगों को बताई। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे।
समय पर SIR पूरा कराने के लिए Aligarh प्रशासन की खास पहल, 50 बीएलओ होंगे पुरस्कारित
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इस तरह की घटनाएं अक्सर बच्चियों के साथ हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि बच्चियों के साथ यदी कुछ बड़ा होता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।