

अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घटना स्थल पर भारी पुलिस बल
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ थाना लौधा क्षेत्र स्थित एक स्विमिंग पूल पर गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वहां किसी बात को लेकर युवक की पूल संचालक से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई। इस झगड़े में युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसके दोस्तों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पूल संचालक पर हत्या का आरोप
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना लौधा में तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि यह एक सुनियोजित हमला था और उनके बेटे की जानबूझकर हत्या की गई है।
पुलिस पर लगा पक्षपात का आरोप
मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर थाना दिल्ली गेट क्षेत्र में स्थित खैर रोड पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही जिले के उच्च अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसी दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा पीड़ित पक्ष पर समझौते का दबाव बना रही है।
परिजनों का कहना है कि वे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहते क्योंकि उनका बेटा किसी दुर्घटना का नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का शिकार हुआ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल पर लगे सीसीटीवी कैमरे जानबूझकर हटा दिए गए हैं ताकि घटना के सबूत मिटाए जा सकें।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
मृतक के परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि वे एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।