गौमांस के शक में बवाल: अलीगढ़ में युवक से मारपीट, बाइक तोड़ी, पुलिस ने बचाया

अलीगढ़ के हरदुआगंज में मीट ले जा रहे युवक को गौमांस के शक में भीड़ ने पीटा। घटना का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने युवक को बचाकर अस्पताल भेजा और 20 किलो मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 December 2025, 11:07 AM IST

Aligarh: यूपी के जनपद अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को मीट ले जा रहे एक युवक के साथ भीड़ द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का छह मिनट 56 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि युवक कपड़े में लपेटकर बोरे में मांस रखकर बाइक से अतरौली की ओर जा रहा था, तभी गौमांस ले जाने के शक में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने उसे हनुमानगढ़ी रोड पर रोक लिया।

ऐसे किया हमला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बाइक पर टंगे बोरे में भरे मांस को जमीन पर फैलाते हैं और युवक को घेरकर खड़ा कर लेते हैं। करीब पांच मिनट तक युवक को रोके रखने के दौरान अलग-अलग लोग वहां पहुंचते रहे और कई लोगों ने उसके साथ मारपीट की। भीड़ ने उसकी बाइक को ईंटों और लात-घूंसों से क्षतिग्रस्त कर दिया। एक युवक ने ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की, हालांकि अन्य लोगों ने उसे रोक लिया।

अलीगढ़ डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे की मौत, रौला बाईपास पर फिर लगा जाम

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक को सुरक्षित बाहर निकालकर थाने ले गई। पुलिस के अनुसार, मारपीट में घायल युवक की पहचान शफीक के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत सामान्य है।

मांस का सैंपल जांच को भेजा

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि मारपीट करने वालों में कुछ लोग आगरा से भी आए थे। आगरा के किरावली निवासी संतोष कुमार बृजवासी, जो स्वयं को गोरक्षा सेना आगरा का जिलाध्यक्ष बताते हैं, ने इस संबंध में हरदुआगंज थाने में तहरीर दी है। संतोष का कहना है कि पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि अतरौली क्षेत्र का एक व्यक्ति निराश्रित गोवंशों को पकड़कर जंगलों में बांध देता है और रात में गोकशी करता है। इसी संदेह के आधार पर करीब दो माह से निगरानी की जा रही थी।

संतोष के अनुसार, शनिवार सुबह वह अपने साथियों सिंकदर चाहर, विष्णु इदौलिया, अमित सोंगरवाल, नवीन चौधरी, यशु पंडित, आदित्य और अनुज के साथ हरदुआगंज पहुंचे थे। उन्होंने बाइक पर मीट का बोरा लादकर जा रहे युवक का पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया युवक मीट सप्लाई से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या शनिवार के दिन मीट ले जाने की पर्ची नहीं दिखा सका।

अलीगढ़ में विवाहिता की मौत से सनसनी: नींद की दवा खाकर आत्महत्या का दावा, जानें पूरा मामला

थाने पहुंचे हिंदूवादी संगठन

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के लोग थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पर मौजूद रहे। पुलिस ने युवक के पास से करीब 20 किलो मांस बरामद किया है। पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मांस प्रतिबंधित श्रेणी का है या नहीं।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 21 December 2025, 11:07 AM IST