Aligarh Crime: अलीगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय टप्पेबाज ‘वास गैंग’ का किया बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय कुख्यात टप्पेबाज ‘वास गैंग’ का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। लोगों को पैसे और कीमती सामान दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले इस गिरोह के सरगना समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 December 2025, 8:16 PM IST

Aligarh: अलीगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय कुख्यात टप्पेबाज ‘वास गैंग’ का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। लोगों को पैसे और कीमती सामान दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले इस गिरोह के सरगना समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग बेहद शातिर तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम देता था और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।

नकली नोटों की गड्डी से करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार, आरोपी असली नोटों के बीच कागज के नकली नोट लगाकर गड्डी तैयार करते थे। फिर लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर असली रकम दिखाते और मौका मिलते ही गड्डी बदलकर नकली नोट थमा देते थे। पीड़ित को जब तक ठगी का एहसास होता, तब तक आरोपी फरार हो चुके होते थे।

Gorakhpur: शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ किया ये खेल, जानिए पूरा मामला

गहने और महंगी चीजें भी बनाते थे निशाना

वास गैंग केवल नकदी ही नहीं, बल्कि गहनों और अन्य महंगी वस्तुओं को भी निशाना बनाता था। आरोपी अपनी मीठी बातों और विश्वास में लेकर लोगों को यह यकीन दिलाते थे कि वे गहने या कीमती सामान को दोगुना कर सकते हैं। इसी झांसे में आकर लोग अपना कीमती सामान सौंप देते थे और ठगी का शिकार हो जाते थे।

नकली पुलिसवर्दी से मचाते थे भगदड़

गिरोह की कार्यशैली बेहद सुनियोजित थी। ठगी के दौरान अपने ही किसी साथी को नकली पुलिस वर्दी में बुलाया जाता था। अचानक पुलिस के आने का डर दिखाकर भगदड़ की स्थिति बनाई जाती थी, इसी अफरा-तफरी में आरोपी पीड़ित का सामान लेकर फरार हो जाते थे।

उन्नाव रेप पीडिता की प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत, जंतर-मंतर पर लोगों में भारी आक्रोश

दिल्ली से होता था गैंग का संचालन

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस टप्पेबाजी गिरोह का संचालन दिल्ली से किया जाता था। गैंग के सदस्य बिहार, बस्ती, गोंडा और अलीगढ़ जैसे अलग-अलग जिलों और राज्यों से जुड़े हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गैंग में महिलाएं भी शामिल थीं, जो ठगी की वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाती थीं।

भारी मात्रा में सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कार, नोट गिनने की मशीन, नकदी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि बरामद सामान से कई अन्य ठगी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

क्या जाने वाली है गौतम गंभीर की नौकरी? BCCI ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

बन्नादेवी थाना पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 28 December 2025, 8:16 PM IST