Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर से सटी भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात

भारत नेपाल सीमा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी के साथ पीएससी व पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। वही भारतीयों को नेपाल घूमने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। भारत नेपाल की कोयलाबास सीमा पर पिछले तीन दिन से सन्नाटा है। सीमा पर सघन जांच के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सीमा पर नेपाल घूमने के लिए भारतीयों को अनुमति नहीं दी जा रही है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
बलरामपुर से सटी भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात

Balrampur: नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए जिले में नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी विकास कुमार के निर्देश के बाद सीमा क्षेत्र पर अतिरिक्त 400 पुलिस के जवान तैनात किए गए है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, यह जानकारी एसपी विकास कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के कारण चौकसी बढ़ाई गई है।

कच्चे मार्गो पर भी बढ़ाई गई चौकसी

भारत नेपाल की खुली सीमा क्षेत्र का फायदा उठाकर नेपाल की जेलों से भागे कैदियों अथवा अराजक तत्वों द्वारा भारत में घुसपैठ की संभावना बढ़ जाती है। जिसे देखते हुए कच्चे मार्गो पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि नेपाल देश से जुड़ने वाले सभी रास्तों पर पुलिस टीम के साथ एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। 24 घंटे सीमावर्ती क्षेत्र में निगरानी की जा रही है।

इन क्षेत्रों में बधाई गई चौकसी

एसपी विकास कुमार ने बताया कि पचपेड़वा क्षेत्र के मजगवा, त्रिलोकपुर, बेलभरिया, गिद्धहवा, कंचनपुर, छोटका भुकुरवा, बड़का भुकुरवा और भंवरीसाल सहित कई संपर्क मार्गों पर जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमा क्षेत्र में पीएसी की एक कंपनी, पुलिस लाइन से आए अतिरिक्त जवानों और एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है।

सीमा पार करने के लिए वैध दस्तावेज जरूरी

एसपी विकास कुमार ने बताया कि सीमा पार आने जाने वाले सभी लोगों के पास वैध दस्तावेज होना आवश्यक है। बिना पहचान पत्र के किसी को सीमा पार नहीं करने दिया जाएगा।

भारतीयों को नेपाल घूमने जाने की अनुमति नहीं

भारत नेपाल की कोयलाबास सीमा पर पिछले तीन दिन से सन्नाटा है। सीमा पर सघन जांच के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के बाजारों में सन्नाटा पसरा है। सीमा पर नेपाल घूमने के लिए भारतीयों को अनुमति नहीं दी जा रही है।

सभी चौकियां अलर्ट पर

एसपी विकास कुमार ने बताया कि जिले की कोयलाबास, खबरी नाका, गुरुंग नाका, शुक्ली नाका, खांगड़ा नाका, डगमरा, सोनगढा कैंप, भगवानपुर, मुंशी नाका, रजडेरवा नाका, सीरिया नाका और पटखौली नाका समेत सभी चौकियों पर एसएसबी और पुलिस बल के जवान मुस्तैद है। सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है साथ हीं नेपाल के हालात पर भी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version