अलीगढ़ की एमआई कंपनी में मजदूर की करंट से मौत, एक करोड़ मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा

अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में एमआई कंपनी में कार्यरत मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई, परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर जमकर हंगामा किया। मुआवजे में एक करोड़ रुपये की मांग को लेकर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 September 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धर्मपुर गांव स्थित एमआई कंपनी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान धर्मपुर निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो कंपनी में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत था।

कैसे हुआ हादसा?

राकेश रोज की तरह मशीन सेक्शन में काम कर रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट दौड़ गया। करंट लगने के बाद राकेश मौके पर ही बेहोश हो गया। साथी मजदूरों ने तत्काल कंपनी प्रबंधन को सूचना दी और राकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बोले- ‘न्याय की लड़ाई में आज़म खान के साथ हूँ’, 8 अक्टूबर को होगी मुलाक़ात

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से हादसा

इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुंचे और गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि मशीन की वायरिंग और सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच नहीं की जाती, जिसकी वजह से करंट लगा।

मौके पर हंगामे की स्थिति

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया और मुआवजे में एक करोड़ रुपये की मांग की। उनका कहना था कि राकेश परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसकी मौत से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। मामले की सूचना मिलते ही खैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया, तब जाकर भीड़ शांत हुई।

चंदौली में इंसानियत हुई शर्मसार: कलयुगी मां ने मासूम के साथ किया ऐसा कांड जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

पुलिस का बयान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद फैक्ट्री में कामकाज कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है और अन्य मजदूरों में भी भय का माहौल है। इस मामले पर थाना खैर प्रभारी ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि लापरवाही साबित होती है तो संबंधित जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 25 September 2025, 1:29 PM IST