फतेहपुर में AIMIM का जोरदार प्रदर्शन, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन; जानें पूरा मामला

फतेहपुर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचने की घटना और उत्तर प्रदेश में सामने आई कई गंभीर व अमानवीय घटनाओं के विरोध में किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 5:21 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का हिजाब खींचने की घटना और उत्तर प्रदेश में सामने आई कई गंभीर व अमानवीय घटनाओं के विरोध में किया गया। प्रदर्शन के दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

महिला सम्मान और संवैधानिक मूल्यों का मुद्दा

AIMIM के यूथ जिलाध्यक्ष कासिम सिद्दीकी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डॉ. नुशरत परवीन का नक़ाब खींचना न सिर्फ एक महिला का अपमान है, बल्कि यह देश की संस्कृति और संवैधानिक मूल्यों पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं के सम्मान और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए, लेकिन इस तरह की घटनाएं सत्ता में बैठे लोगों की सोच को उजागर करती हैं।

नेताओं द्वारा बचाव पर नाराज़गी

कासिम सिद्दीकी ने मंत्री संजय निषाद और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं द्वारा इस कृत्य के बचाव को और भी शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि जब जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता ऐसे कृत्यों को सही ठहराते हैं, तो समाज में गलत संदेश जाता है। यह केवल एक महिला का नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं के सम्मान का सवाल है।

गौतम गंभीर का हो गया डिमोशन… क्या कोच से बन गए मैनेजर? चौंकाने वाले बयान ने किया फैंस को हैरान

मॉब लिंचिंग और गर्भवती महिला से बर्बरता का विरोध

प्रदर्शन के दौरान कासिम सिद्दीकी ने बिहार के नवादा में अतहर हुसैन की मॉब लिंचिंग और कानपुर देहात के अकबरपुर मेडिकल कॉलेज में आठ माह की गर्भवती रुखसार के पेट पर लात मारने की घटना को अमानवीय और घोर निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर हो रही हिंसा देश को शर्मसार कर रही है और मानवता पर कलंक है।

सख्त कार्रवाई की मांग

AIMIM कार्यकर्ताओं ने मांग की कि ऐसे नेताओं और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति महिलाओं के सम्मान या मानवता के खिलाफ ऐसा कृत्य करने का साहस न कर सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए, तो ऐसे अपराध लगातार बढ़ते जाएंगे।

हार्दिक पांड्या और माहिरा शर्मा का एयरपोर्ट मोमेंट, मैच से पहले का Video Viral

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहिउद्दीन फारूकी, यूथ जिलाध्यक्ष कासिम सिद्दीकी के साथ मो. साजिद, मो. अहमद, मो. वसीम, आमिर अली, अताउल्ला, चांदबाबू सहित बड़ी संख्या में AIMIM के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाई।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 December 2025, 5:21 PM IST